1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
समाज

यूनिसेफ ने कहा युद्ध में बच्चों पर हुए तीन गुना ज्यादा हमले

३० दिसम्बर २०१९

यूनिसेफ ने कहा है कि दुनिया भर में बच्चों पर हमले थम नहीं रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र की संस्था ने पाया कि बीते दस सालों में हुए युद्धों में बच्चों के संरक्षण के मूल सिद्धांत का उल्लंघन हुआ है.

https://p.dw.com/p/3VTku
Syrien Idlib Giftgasangriff
सीरिया के इदलिब प्रांत में हुई बमबारी में कई बच्चे चपेट में आए. तस्वीर: Getty Images/AFP/O. Haj Kadour

यूनिसेफ ने सोमवार को कहा कि पिछले एक दशक में युद्ध में बच्चों पर होने वाले हमलों में लगभग तीन गुना वृद्धि हुई है. संगठन ने कहा कि उसने इस अवधि में युद्ध में बच्च्चों के खिलाफ गंभीर उल्लंघन के 1,70,000 से भी ज्यादा मामलों को प्रमाणित किया है. इन आंकड़ों का मतलब है हर रोज औसतन 45 से भी ज्यादा मामले. इनमें हत्या, अपंग कर देना, यौन हिंसा, अपहरण, मानवतावादी मदद से दूर रखना, बच्चों को काम पर रखना और स्कूलों और अस्पतालों पर हमले शामिल हैं.

2018 में संयुक्त राष्ट्र ने बच्चों के खिलाफ 24,000 से भी ज्यादा उल्लंघन दर्ज किये थे, जो की 2010 के आंकड़ों के मुकाबले लगभग दस गुना था. उनमें से लगभग आधे मामलों में बच्चे हवाई हमलों और लैंडमाइन और मोर्टार जैसे विस्फोटक हथियारों से या तो मारे गए या अपंग हो गए. यूनिसेफ ने यह भी कहा कि आज जितने देश युद्ध की चपेट में हैं वो तीन दशक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

Jordanien Mafraq Flüchtlingslager
तस्वीर: picture-alliance/Xinhua/M. Abu Ghosh

संगठन के कार्यकारी निदेशक हेनरीएट्टा फोर ने कहा, "दुनिया भर में संघर्ष और ज्यादा लंबे चल रहे हैं, जिनकी वजह से और ज्यादा खून बह रहा है और और ज्यादा युवाओं की जानें जा रही हैं." उन्होंने यह भी कहा कि "बच्चों पर हमले थम नहीं रहे हैं क्योंकि युद्ध लड़ने वाले युद्ध के सबसे मूल सिद्धांतों में से एक का उल्लंघन करते हैं - बच्चों का संरक्षण." उन्होंने यह भी बताया कि बच्चों के खिलाफ हिंसा के और कई मामले सामने ही नहीं आते.

यूनिसेफ के अनुसार, 2019 में सीरिया, यमन और अफगानिस्तान में बच्चे विशेष रूप से जोखिम में थे. संयुक्त राष्ट्र के इस संगठन ने दुनिया भर में युद्ध में शामिल पक्षों से अपील की है कि वे बच्चों के खिलाफ हिंसा और नागरिक संपत्ति को निशाना बनाना बंद करें.

सीके/आरपी (डीपीए)

_______________

हमसे जुड़ें: WhatsApp | Facebook | Twitter | YouTube | GooglePlay | AppStore

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी