1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में घातक बवंडर ने 116 जान ली

२४ मई २०११

अमेरिका में 1953 के बाद सबसे घातक बवंडर आया. टोरनेडो इतना शक्तिशाली था कि उसने घरों का नामोनिशान मिटा दिया, 20-20 टायरों वाले ट्रकों को फेंक दिया और 116 लोगों की जान ले ली. खतरा अब भी बरकरार.

https://p.dw.com/p/11MNs
तस्वीर: dapd

बवंडर रविवार शाम उठा. अचानक 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से घूमता और आगे बढ़ता तूफान मिसूरी शहर के बीचों बीच से गुजरता चला गया. टोरनेडो ने शहर में 6.4 किलोमीटर लंबे रिहाइशी इलाके को पूरी तरह उजाड़ दिया.

2,000 से ज्यादा मकान नींव समेत उजड़ गए. वहां अब सिर्फ जमीन में गहराई तक चली गई चीजों के अलावा मलबा ही दिख रहा है. नुकसान को देखते हुए अधिकारियों ने आशंका जताई है कि मृतकों की संख्या 116 से ज्यादा हो सकती है. अस्पतालों में इस वक्त 1,150 घायलों का इलाज चल रहा है.

मिसूरी के गर्वनर जे निक्सन ने कहा, "अभी कई ऐसी चीजें सामने आनी हैं, जिन्हें देखना और पचाना मुश्किल होगा. हम शहर में एक एक फुट करके आगे बढ़ेंगे. हम हर व्यक्ति की जिम्मेदारी लेंगे." वबंडर ने शहर के बड़े अस्पताल को भी नहीं बख्शा. हॉस्पिटल की इमारत का एक हिस्सा उड़ गया.

Flash-Galerie Tornado Missouri
तस्वीर: AP

घरों को सप्लाई की जाने वाली गैस की पाइप लाइनें भी उखड़ चुकी हैं. टुकड़ों टुकड़ों में बंट चुकी कारों के अवशेषों के बीच घरों का मलबा बिखरा पड़ा पड़ा. कई इलाकों में गैस लीक होने की वजह से धुआं उठ रहा है.

कड़कड़ाती बिजली और तेज हवाओं के साथ हो रही भारी बारिश की वजह से राहत और बचाव में बाधा आ रही है. बचे हुए कुछ लोग खुद को भाग्यशाली मानने से भी इनकार कर रहे हैं. रोते हुए 23 साल की जेफ लॉ ने कहा, "मैं इसी आस पड़ोस में जिंदगी भर रही, अब न जाने वे कहां है. कुछ नहीं पहचाना जा रहा है. लोग भी न जाने कहां गुम हो गए हैं." अपने पड़ोसी दोस्त की मौत की वजह से रोजर डेडिक की आंखों में भी आंसू हैं. डोडिक घर के मलबे में जिंदा बच निकले.

Flash-Galerie Tornado in den USA Alabama
तस्वीर: AP

मौसम विभाग के अधिकारियों के आशंका जताई है कि अभी कुछ और बवंडर आ सकते हैं. इलाके में बादलों के साथ निम्न दबाव का क्षेत्र बना हुआ है जिसके ऊपर से ठंडी समुद्री हवाएं बह रही हैं. अमेरिका के मौसम विज्ञानी इस साल आ रहे बवंडरों से असमंजस में हैं. अमेरिका में औसतन हर साल 800 टोरनेडो आते हैं, जिनमें करीब 80 लोगों की मौत होती है. लेकिन इस अप्रैल में अमेरिका में 600 टोरनेडो आए. यह सिलसिला अब भी जारी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी