1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आठ साल बाद बढ़ने लगी है जर्मनी की आबादी

१३ जनवरी २०१२

2011 के आंकड़ों के अनुसार आठ साल में पहली बार जर्मनी की आबादी बढ़ने रही है. हालांकि बढ़ती जनसंख्या का कारण देश में आप्रवासियों की बढ़ती संख्या है. देश में जन्म दर अभी भी बेहद कम है.

https://p.dw.com/p/13jJn
तस्वीर: Fotolia/Jürgen Priewe

जहां एक तरह भारत और चीन जैसे देश बढ़ती जनसंख्या से जूझ रहे हैं वहां जर्मनी के लिए यह खुशी का अवसर है कि आखिरकार देश की जनसंख्या में वृद्धि देखी जा रही है. भारत की 1.2 अरब की जनसंख्या की तुलना में जर्मनी की आबादी एक छोटा सा हिस्सा हे कही जा सकती है. लेकिन आठ करोड़ अठरह लाख की आबादी के साथ जर्मनी यूरोपीय संघ का सबसे अधिक आबादी वाला देश है.

जर्मनी यूरोप के उन देशों में से है जहां जन्म दर सबसे कम है. पिछले आठ सालों से जर्मनी की आबादी लगातार कम हो रही थी. लेकिन 2010 की तुलना में 2011 में जर्मनी की आबादी में पचास हजार की वृद्धि देखी गई. जर्मनी में जन्म दर 6 लाख 60 हजार से 6 लाख 80 हजार के बीच और मृत्यु दर 8 लाख 35 हजार से 8 लाख 50 हजार के बीच है.

Deutschland Kindergarten Berlin Kreuzberg Multikulti Ausländer
तस्वीर: picture-alliance/dpa

नई रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल देश छोड़ कर जाने वाले लोगों की तुलना में करीब दो लाख चालीस हजार अधिक आप्रवासी देश में आए. इन में से अधिकतर लोग उन देशों से आए जो 2004 में यूरोपीय संघ का हिस्सा बने, खास तौर से पोलैंड से. दरअसल 2011 में जर्मनी ने यूरोपीय संघ के सभी देशों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए. इसके बाद से हर महीने जर्मनी में करीब 28,000 लोग नौकरियों की तलाश में पहुंचे.

जनसंख्या कम होने के कारण जर्मनी में काम करने वाले लोगों की भारी कमी है. इसी के चलते यूरोपीय संघ के अन्य देशों के लोगों को यहां आ कर काम करने की अनुमति देने का फैसला लिया गया. जनसंख्या में बढ़ौतरी के लिए चांसलर आंगेला मैर्केल ने कई प्रस्ताव पारित किए हैं. इन में बच्चों की देख भाल के लिए माता या पिता को छुट्टी देना और नए किंडरगार्टन शामिल हैं.

रिपोर्ट: एएफपी / ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें