1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

इतिहास में आज: 16 अक्टूबर

समरा फातिमा१५ अक्टूबर २०१३

आधुनिक पाकिस्तान के जनकों में गिने जाने वाले पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री लियाकत अली की भरी जनसभा में हुई थी हत्या.

https://p.dw.com/p/19zkn
तस्वीर: OFF/AFP/Getty Images

1951 में आज ही के दिन रावलपिंडी की एक जनसभा में लियाकत अली की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. उनकी हत्या के पीछे की गुत्थी आज तक हल नहीं हो पाई है. उनका हत्यारा साद अकबर बबरक मौके पर ही पुलिस की गोली से मारा गया. उसकी शिनाख्त एक अफगान के रूप में हुई. लियाकत अली को बाद में शहीदे मिल्लत (यानि देश के लिए शहीद होने वाला) के खिताब से नवाजा गया.

पूर्वी पंजाब के करनाल जिले में जन्मे अली का पूरा नाम नवाबजादा लियाकत अली था. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय से पढ़ने के बाद अली उच्च शिक्षा के लिए ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय चले गए. वहां से लौटने पर उन्हें कांग्रेस पार्टी में शामिल होने का प्रस्ताव मिला. अली ने मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में मुस्लिम लीग में शामिल होना चुना. भारत की आजादी और बंटवारे से पहले वह भारत के वित्त मंत्री भी थे. हालांकि आजाद भारत के पहले वित्त मंत्री आरके षण्मुखम शेट्टी थे.

इसी बीच पाकिस्तान मूवमेंट के दौरान मुहम्मद अली जिन्ना के साथ अली ने अगुवाई की और कई दौरे किए. विभाजन होने पर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पद संभाला. लेकिन उस समय पाकिस्तान धार्मिक हिंसा के बुरे दौर से भी गुजर रहा था. 1947 से 1951 में हत्या होने तक वह कॉमनवेल्थ और कश्मीर मामलों के मंत्री भी रहे.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी