1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ई कोलाई मामले में जर्मनी से मुआवजा मांगेगा स्पेन

६ जून २०११

स्पेन ने कहा है कि वह पिछले हफ्तों में हुए नुकसान का पूरा मुआवजा जर्मनी से वसूलेगा. जर्मनी ने ई कोलाई के फैलने का इल्जाम स्पेन से आयात किए गए खीरों पर डाला था. जानकारों के अनुसार बैक्टीरिया के वजह खीरे नहीं हैं.

https://p.dw.com/p/11VLL
Eine Fachaerztin des Landesuntersuchungsamtes untersucht am Mittwoch (01.06.11) in Koblenz eine Probe von Gurken auf EHEC-Erreger. In Rheinland-Pfalz sind am Mittwoch keine weiteren schweren EHEC-Faelle aufgetreten. Es bleibe bei vier Personen mit dem HU-Syndrom seit Jahresbeginn, sagte die Sprecherin des fuer Lebensmittelueberwachung zustaendigen Landesuntersuchungsamtes (LUA), Kerstin Stiefel, in Koblenz. Derweil wurden ihren Angaben zufolge die Kontrollen bei Gemuese ausgeweitet. In vier Grossmaerkten in Rheinland-Pfalz wuerden Proben gezogen und im Labor in Koblenz untersucht. Alle bisher analysierten Lebensmittel seien ohne Beanstandung gewesen. (zu dapd-Text) Foto: Timur Emek/dapd
तस्वीर: dapd

स्पेन ने बेहद नाराज स्वर में कहा है कि जर्मनी को स्पेन पर इल्जाम डालने से पहले पूरी जांच कर लेनी चाहिए थी. जर्मनी के रवैये को गैरजिम्मेदाराना बताते हुए स्पेन ने "सौ प्रतिशत" मुआवजे की बात कही है. मंगलवार को ई कोलाई संकट पर हुई आपातकाल बैठक में स्पेन ने यह बात कही. स्पेन के निर्यातकों के संघ फेपेक्स के अनुसार स्पेन को हर हफ्ते 22.5 करोड़ यूरो का नुकसान हुआ है.

स्पेन नाराज

बैठक से एक दिन पहले स्पेन की कृषि मंत्री रोजा एगुइलर ने कहा, "कृषि क्षेत्र और प्रादेशिक सरकारें अभी भी नुकसान का अनुमान लगाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि कल यूरोपीय संघ की आपात बैठक में हम आंकडें सामने रख सकें." स्पेन के सरकारी टीवी चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम जर्मनी को कह चुके हैं कि उन्हें हमारे नुकसान की भरपाई करनी होगी. यदि वह हमारी मांग के अनुसार सौ प्रतिशत भरपाई कर देते हैं तो मामला वहीं खत्म हो जाएगा. नहीं तो हम उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे." एगुइलर ने कहा, "हम अपने निर्माताओं का एक सेंट का भी नुकसान नहीं होने देंगे, क्योंकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है."

नुकसान जारी

जर्मनी ने यह कहा था कि जिस ई कोलाई बैक्टीरिया के कारण देश में सैंकड़ों लोग बीमार हो गए हैं और जिस से अब तक यूरोप में 22 मौतें हो चुकी हैं उसकी असली वजह स्पेन से आयात किए गए खीरे हैं. हालांकि अब इस बात को गलत कहा जा रहा है और इस बैक्टीरिया की वजह अंकुरित अनाज बताई जा रही है. लेकिन इस घोषणा के बाद भी लोग खीरे और सलाद खाने से परहेज कर रहे हैं. फेपेक्स की प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को भी स्पेन के फल और सब्जियों का निर्यात ठीक तरह से नहीं हो पाया.

जर्मनी के अलावा रूस और कतर ने भी स्पेन से फल और सब्जिओं के आयात पर रोक लगा दिया है. स्पेन का कहना है कि रूस की सीमा पर ट्रकों को रोक दिया गया है. फल और सब्जिओं के दामों में भारी कमी भी आई है.

स्पेन की स्वास्थ्य मंत्री लेयरी पायिन ने कहा है कि मैड्रिड जर्मनी और यूरोपीय संघ से इस बात का जवाब चाहता है कि बगैर पूरी जांच के स्पेन पर उंगली क्यों उठाई गई. ब्रसेल्स में उन्होंने कहा, "जिस तरह से इस मामले में बर्ताव किया गया है हम उस से बहुत नाराज हैं. इस से हमारे देश की छवि को भारी नुकसान पहुंचा है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी