1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

क्या कश्मीर हमले से भड़क सकता है सैनिक विवाद

शामिल शम्स
१५ फ़रवरी २०१९

भारत प्रशासित जम्मू और कश्मीर में उग्रवादी हमले ने नई दिल्ली और इस्लामाबाद को फिर से टकराव के रास्ते पर ला दिया है. सुरक्षा विश्लेषकों का कहना है कि विवाद का राजनीतिक समाधान और मुश्किल हो गया है.

https://p.dw.com/p/3DU8y
Indien Selbstmord-Angriff in Kaschmir
तस्वीर: AFP/H. Naqash

गुरुवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुए आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के कम से कम 42 जवान मारे गए हैं. पाकिस्तान स्थित उग्रपंथी गुट जैश ए मोहम्मद ने हमले की जिम्मेदारी ली है. यह पहली बार नहीं है कि कट्टरपंथी इस्लामी गुट ने कश्मीर के भारतीय हिस्से में हमला किया है, लेकिन गुरुवार का हमला अब तक का सबसे घातक हमला था.

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमले को कायरना बताया है जबकि दूसरे भारतीय अधिकारियों ने कहा है कि उनके पास पक्के सबूत हैं कि हमले में इस्लामाबाद का "सीधा हाथ" है. उन्होंने कड़ा जवाब देने की बात कही है. पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने सरकार का हाथ होने से इंकार किया जबकि अमेरिका और जर्मनी सहित अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने हमले की कड़ी निंदा की है.
आत्मघाती हमले का पहले से खराब चल रहे भारत पाकिस्तान रिश्तों पर बुरा असर होगा. भारत और पाकिस्तान दोनों पूरे कश्मीर पर अपना दावा करते हैं लेकिन उसका एक एक हिस्सा उनके पास है. दोनों पड़ोसी कश्मीर पर तीन लड़ाई लड़ चुके हैं. 1980 के दशक से कश्मीर में अलगाववादी आंदोलन चल रहा है लेकिन पिछले सालों में वह लगातार हिंसक होता गया है.

Indien Selbstmord-Angriff in Kaschmir
तस्वीर: AFP/H. Naqash

भारत से सुरक्षा विश्लेषक समीर शरण ने म्यूनिख सुरक्षा सम्मेलन के हाशिए पर डॉयचे वेले से बात करते हुए कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं कि ताजा हमले में पाकिस्तान का हाथ है. उन्होंने कहा, "यह सीमा पार के उग्रपंथियों द्वारा किया गया नृशंस आतंकवादी हमला था, जिन्हें पाकिस्तान समर्थित प्रॉक्सी नेटवर्क प्रशिक्षण और पैसा दिया जा रहा है." समीर शरण ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा हमले का जवाब दिए जाने की संभावना है. उनका कहना है कि इस हमले की प्रतिक्रिया में भारत सैनिक कार्रवाई कर सकता है. 

जैश ए मोहम्मद और चीन

स्वीडन स्थित कश्मीरी एक्टिविस्ट तलत बट का कहना है कि जैशे मोहम्मद का कातिलाना हमला करने का दावा कश्मीरी लोगों के अधिकारों के राजनीतिक आंदोलन को नुकसान पहुंचाएगा. बट ने डॉयचे वेले से कहा, "पाकिस्तान को जैश और दूसरे कट्टरपंथी गुटों के खिलाफ कार्रवाई करने की जरूरत है. पाकिस्तानी सेना की सामरिक संपदा कश्मीर आंदोलन को नुकसान पहुंचा रहा है. नई दिल्ली मानवाधिकारों के हनन पर इनकी वजह से बच निकलता है."

भारत ने एक बार फिर मांग की है कि जैश ए मोहम्मद और उसके नेता मौलाना मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी घोषित किया जाए. नई दिल्ली के प्रयासों में अब तक पाकिस्तान का सदाबहार दोस्त चीन बाधा डालता रहा है. ब्रसेल्स स्थित दक्षिण एशिया डेमोक्रैटिक फोरम के दक्षिण एशिया एक्सपर्ट जीगफ्रीड ओ. वोल्फ का कहना है कि चीन अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान को बढ़ावा दे रहा है. उनका कहना है कि बीजिंग पाकिस्तान की उग्रपंथियों को समर्थन देने की नीति में हस्तक्षेप नहीं करेगा.

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी