1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'चीन में खतरे में' इंटरपोल चीफ की जिंदगी

८ अक्टूबर २०१८

अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल का कहना है कि उसे अपने प्रमुख मेंग होंगवेई का इस्तीफा प्राप्त हुआ है जो अपने देश चीन में जाकर लापता हो गए. मेंग की पत्नी ने अपने पति की जान को खतरा बताया है.

https://p.dw.com/p/3691K
Meng Hongwei Interpol-Präsident wird in China vermisst
तस्वीर: picture-alliance/dpa/W. Maye-E

चीन की भ्रष्टाचाररोधी संस्था ने कहा है कि मेंग के खिलाफ कानून के उल्लंघन के संदेह में जांच चल रही है. मेंग चीन में एक वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी हैं और वह अंतरराष्ट्रीय पुलिस संगठन इंटरपोल के मुखिया बनने वाले पहले चीनी नागरिक हैं. वह चीन के दौरे पर थे और 25 सितंबर से लापता हैं.

चीनी भ्रष्टाचाररोधी संस्था ने अपनी वेबसाइट पर एक संक्षिप्त बयान में कहा है, "सार्वजनिक सुरक्षा मंत्रालय में उप मंत्री मेंग होंगवेई कानून के संदिग्ध उल्लंघन के मामले में राष्ट्रीय निगरानी आयोग की जांच का सामना कर रहे हैं." राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में चीन में कई साल से भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम चल रही है.

बाद में इंटरपोल ने कहा कि मेंग ने इंटरपोल के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है. अब तक इंटरपोल में सीनियर वाइस प्रेसीडेंट का पद संभाल रहे दक्षिण कोरिया के किम जोंग यांग को कार्यवाहक प्रमुख बनाया गया है.

दूसरी तरफ, मेंग की पत्नी ने फ्रांस के ल्यों शहर में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्हें अपने पति की जान खतरे में होने का डर है. अपने पति के रहस्यमय परिस्थितियों में गायब होने के बारे में पहली बार सार्वजनिक बयान देते हुए ग्रेस मेंग ने कहा कि उनके पति ने लापता होने से पहले चाकू की फोटो भेजी थी. उनका कहना है कि इसके जरिए उन्होंने अपनी जान खतरे में होने का संकेत दिया था.

मेंग ग्रेस का कहना है कि 25 सितंबर के बाद उनकी मेंग से कोई बात नहीं हुई है. जिस दिन उन्होंने चाकू की फोटो भेजी, उसके चार मिनट बाद कहा, "मेरी कॉल का इंतजार करना." लेकिन वह कहती हैं कि कॉल नहीं आई और वह नहीं जानती कि उनके पति के साथ क्या हुआ.

जब उनसे पूछा गया कि क्या मेंग को चीन में गिरफ्तार किया गया, तो उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता कि चीन में क्या हुआ." उन्होंने पत्रकारों से आग्रह किया कि उनके चेहरे को ना दिखाया जाए. उन्होंने कहा कि यह आग्रह वह अपनी और अपने दो बच्चों की सुरक्षा के लिए कर रही हैं.

एके/एनआर (एपी, रॉयटर्स, एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी