1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

नॉयर चुने गए सर्वश्रेष्ठ जर्मन फुटबॉलर

१ अगस्त २०११

जर्मन राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के गोलकीपर मानुएल नॉयर को साल का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर चुना गया है. युरगेन क्लॉप्प साल के सर्वश्रेष्ठ कोच बने. प्रतियोगिता का आयोजन खेल पत्रिका किकर ने किया था.

https://p.dw.com/p/127Ds
बेहतरीन खिलाड़ी बनने पर थोड़े से हैरान भी हैं नॉयरतस्वीर: dapd

ओलिवर कान के दस साल बाद राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मानुएल नॉयर भी उनकी राह पर चल पड़े हैं. पिछले सीजन के बाद शाल्के छोड़कर बायर्न म्यूनिख की टीम में शामिल हुए नॉयर को जर्मनी का प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के लिए देश के खेल पत्रकारों के 210 मत मिले. दूसरे स्थान पर बुंडेसलीगा में सबसे ज्यादा गोल करने वाले बायर्न म्यूनिख के मारिया गोमेज रहे, जिंहे 190 वोट मिले. तीसरे स्थान पर तुर्की के मिडफील्डर नूरी साहीन रहे जो बुंडेसलीगा में बोरुसिया डॉर्टमुंड की टीम में खेलते थे, लेकिन इस बीच वह जर्मन क्लब छोड़कर स्पेनी क्लब रीयाल मैड्रिड में शामिल हो गए हैं. उन्हें 142 वोट मिले.

NO FLASH Manuel Neuer FC Bayern München gegen AC Mailand
देशभर के खेल पत्रकारों ने नॉयर को बेहतरीन खिलाड़ी के खिताब से नवाजा हैतस्वीर: picture alliance/dpa

खुश हैं नॉयर

26 वर्षीय नॉयर यह पुरस्कार जीतने वाले ओलिवर कान के बाद देश के पहले गोलकीपर हैं. कान ने साल के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर का पुरस्कार 2000 और 2001 में जीता था. नॉयर का बुंडेसलीगा के कई मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और शाल्के को जर्मन कप जितवाने और चैंपियंस लीग के सेमीफाइनल तक पहुंचाने में भी उनकी बड़ी भूमिका रही है.

पुरस्कार जीतने के बाद नॉयर ने कहा, "मैं बहुत आश्चर्यचकित हूं, क्योंकि आम तौर पर गोलकीपर को नहीं चुना जाता. यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है." अब तक सिर्फ पांच गोलकीपरों को साल का सर्वश्रेष्ट फुटबॉलर चुना गया है. कान से पहले आंद्रेयास कौएप्के (1993), टोनी शूमाखर (1984 और 1986), जेप्प मायर (1975,1977 और 1978) तथा हंस तिलकोव्स्की (1965) यह सम्मान पा चुके हैं.

डॉर्टमुंड के युरगेन क्लॉप्प को भारी अंतर से साल का सर्वश्रेष्ठ कोच और एफएफसी फ्रैंकफुर्ट की फातमीरे बजरामज को सर्वश्रेष्ठ महिला फुटबॉल खिलाड़ी चुना गया. क्लॉप्प को 743 वोट मिले जबकि दूसरे स्थान पर आने वाले हनोवर के मिर्को स्लोम्का को सिर्फ 52 वोट मिले. जर्मनी में हुए फुटबॉल विश्व कप में अधिकांश समय साइड बैंक पर गुजारने वाली फातमीरे के लिए सर्वश्रेष्ट महिला फुटबॉलर का खिताब जीतना संतोष की बात रही. उन्हें 223 वोट मिले जबकि बिरगिट प्रिंस और इंका ग्रिंग्स को 88-88 वोट मिले.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें