1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

स्ट्रॉस कान पर आरोप लगाने वाली महिला पर उठे सवाल

३ जुलाई २०११

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख स्ट्रॉस कान पर बलात्कार का आरोप लगाने वाली महिला के बदलते बयानों के चलते कान को काफी फायदा मिला है. अब फोन टैपिंग ने केस को नया मोड़ दे दिया है.

https://p.dw.com/p/11o2m
FILE - In this May 16, 2011 file photo, Dominique Strauss-Kahn, head of the International Monetary Fund, is arraigned in Manhattan Criminal Court. Strauss-Kahn, a wealthy French politician accustomed to high living and globe-trotting, wants off Rikers Island, a modern-day Bastille known as one of America's largest and roughest jail complexes. Behind bars on Rikers since Monday, the beleaguered IMF chief is scheduled to return to a Manhattan court on Thursday afternoon to again ask for bail on charges he sexually assaulted a hotel maid _ a move seemed certain to face vigorous opposition by prosecutors. (AP Photo/Richard Drew, Pool)
तस्वीर: AP

एक नई रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि होटल में काम करने वाली महिला ने पैसे के लालच में कान पर यौन उत्पीडन का इल्जाम लगाया. 32 वर्षीय होटल कर्मचारी के फोन की टैपिंग में पाया गया है कि उसने अपने बॉयफ्रेंड से कहा कि वह कान को फंसाकर पैसा ऐंठना चाहती है.

मामले की जांच कर रहे एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि महिला की कॉल रिकॉर्ड की गई है, जिसमें वह अपने बॉयफ्रेंड से कह रही है कि चिंता की कोई बात नहीं है. अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक अधिकारी के हवाले से लिखा है, "वह (महिला) यहां तक कहती है कि चिंता मत करो, इस आदमी (स्ट्रॉस कान) के पास बहुत पैसा है. मैं जानती हूं, मैं क्या कर रही हूं." इस महिला का बॉयफ्रेंड पहले 180 किलो चरस के साथ पकड़े जाने के मामले में एरिजोना जेल में सजा काट चुका है.

Former International Monetary Fund leader Dominique Strauss-Kahn leaves New York State Supreme court with his wife Anne Sinclair, Friday, July 1, 2011, in New York. A judge has agreed to free Strauss-Kahn without bail or home confinement in the sexual assault case against him. The criminal case against him stands. (AP Photo/David Karp)
रिहाई के बाद पत्नी के साथ स्ट्रॉस कानतस्वीर: AP

एक और बलात्कार का मामला

स्ट्रॉस कान के वकील ने कहा कि इस महिला ने अमेरिका में शरण लेने के लिए जो अर्जी दी, उसमें लिखा था कि गिनी में उसका सामूहिक बलात्कार हुआ, लेकिन स्ट्रॉस कान के साथ होटल के कमरे में जो हुआ उसके बाद उसने अपनी पुरानी कहानी बदल डाली. वकील के अनुसार क्योंकि महिला ने पहले भी इस तरह की कहानियां बनाई हैं, इसलिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता.

महिला ने पहले बयान दिया था कि कान बाथरूम में नहा रहे थे, जब वह उनके कमरे की सफाई कर रही थी. बयान में कहा गया कि कान बगैर कपड़ों के बाहर आए और फिर उन्होंने उसके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की. बाद में महिला ने इस से अलग बयान दिया. मामले पर नजर रख रहे जानकारों का मानना है कि केस को सुलझाना आसान नहीं है, क्योंकि घटना के समय कमरे में केवल कान और आरोप लगाने वाली महिला ही थे. इसलिए बातों की किसी भी तरह पुष्टि नहीं की जा सकती.

महिला के वकील केनेथ थॉम्पसन ने कहा, "उस से गलतियां हुई हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कान ने उसके साथ जबरदस्ती नहीं की." वकील ने कहा कि वह एक अनपढ़ महिला है, जो इस समय बहुत डरी हुई है. उसके शरीर पर जो घाव हैं उनसे पता चलता है कि उसके साथ कितना बुरा व्यवहार हुआ.

Dominique Strauss-Kahn with his wife Anne Sinclair and friends having dinner at the Italian restaurant Scalinatella in The Upper East Side few hours after he was released from house arrest in New York, NY on July 1, 2011. Photo by Charles Guerin/ABACAUSA.COM
न्यूयॉर्क के रेस्त्रां में डिनरतस्वीर: picture-alliance/dpa

600 डॉलर का डिनर

शुक्रवार को नजरबंदी से रिहा होने के बाद स्ट्रॉस कान अपनी पत्नी और दो दोस्तों के साथ खाना खाने गए. एक इटैलियन रेस्त्रां में चारों लोगों ने मिल कर खाना खाया जिसका बिल 600 डॉलर आया. हालांकि रेस्त्रां के मालिक ने कहा कि उन्होंने कुछ खास नहीं, बल्कि पास्ता खाया जो रेस्त्रां के महंगे खानों में नहीं गिना जाता. रिहाई का जश्न मनाने के लिए रेड वाइन की बोतल खोली गई, और खाने के बाद कान ने चीज केक और एक्सप्रेसो मंगवाई.

होटल कर्मचारी के बारे में नई रिपोर्टों के आने से स्ट्रॉस कान को केवल अदालत में ही फायदा नहीं मिल रहा है, बल्कि उनकी राजनीति में वापसी भी पक्की नजर आ रही है. 14 मई को गिरफ्तारी से पहले तक कान फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी के सबसे तगड़े संभावित प्रतिद्वंदी थे. फ्रांस में अगले साल चुनाव होने हैं. हालांकि कान की अब सारकोजी को टक्कर देने की उम्मीद नहीं बची है.

डोमिनीक स्ट्रॉस कान पर यौन उत्पीडन के इल्जाम खारिज नहीं हुए हैं, लेकिन महिला के बयान बदलने के कारण जज ने शुक्रवार को उन्हें नजरबंदी से मुक्त कर दिया.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ ईशा भाटिया

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें