1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हमले से पहले तीन औरतों के साथ सोए स्ट्रॉस कान

१८ जुलाई २०११

मीडिया में आ रही खबरों पर यकीन करें तो आईएमएफ के पूर्व प्रमुख ने मैनहट्टन में होटल कर्मचारी के साथ कथित रूप से जब बलात्कार की कोशिश की उस हफ्ते वह तीन महिलाओं के साथ सोए.

https://p.dw.com/p/11x9Z
तस्वीर: AP

ली प्वाइंट नाम की एक पत्रिका ने ये खबर छापी है कि अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पूर्व प्रमुख ने अपनी पत्नी एन सिंक्लेयर से कहा कि वह फ्रांस के राष्ट्रपति चुनाव अभियान शुरू होने से पहले आखिरी बार दूसरी महिलाओं के साथ सोना चाहते हैं. एन सिंक्लेयर की एक दोस्त ने कहा, "राष्ट्रपति चुनाव अभियान से पहले वह केवल एक (महिला) नहीं थी बल्कि तीन थीं."

स्ट्रॉस कान की पत्नी उनके साथ न्यूयॉर्क में हैं और लगातार अपने पति का बचाव कर रही हैं. संडे टाइम्स में छपी खबरों के मुताबिक उन्होंने अपनी दोस्तों से कहा, "डोमिनिक कभी किसी के साथ हिंसक नहीं हो सकते, यहां तक कि वो बच्चों को भी कभी नहीं मारते, वह सेक्स के लिए फुसला लेते हैं, जबर्दस्ती नहीं करते." 64 साल की सिंक्लेयर ने अपनी दोस्तो से कहा कि शादी के बहुत पहले ही उनके पति ने महिलाओं के प्रति अपने आकर्षण के बारे में बता दिया था. कान ने कहा था, "मुझसे शादी मत करो मैं महिलाओं के पीछे भागता हूं." धोखा देने की बात होती तो वह यही कहते, "मैंने तो पहले ही चेतावनी दी थी.

अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क पोस्ट ने पहले खबर दी थी कि स्ट्रॉस कान ने होटल की रिसेप्शनिस्ट को भी पटाने की कोशिश की थी लेकिन वह नाकाम रहे. ऐसी भी खबरें हैं कि होटल कर्मचारी पर कथित हमले से कुछ घंटे पहले उन्हें बैंकिंग की दुनिया से जुड़ी एक महिला के साथ होटल में घुसते देखा गया.

Former International Monetary Fund leader Dominique Strauss-Kahn leaves New York State Supreme court with his wife Anne Sinclair, Friday, July 1, 2011, in New York. A judge has agreed to free Strauss-Kahn without bail or home confinement in the sexual assault case against him. The criminal case against him stands. (AP Photo/David Karp)
तस्वीर: AP

कान के मामले की कोर्ट में अगली सुनवाई की तारीख 18 जुलाई से आगे बढ़ा कर 1 अगस्त कर दी गई है. हालांकि स्ट्रॉस कान के खिलाफ मामला कुछ कमजोर पड़ गया है क्योंकि पता चला है कि आरोप लगाने वाली महिला ने जांच अधिकारियों से झूठ बोला. कान के वकीलों ने तो उनके खिलाफ आरोप खारिज करने की मांग की है. उनका कहना है कि होटल कर्मचारी और कान के बीच जो कुछ भी हुआ उसके लिए उनके बीच सहमति थी.

हालांकि कानूनी जानकारों का कहना है कि होटल कर्मचारी के झूठ बोलने भर से ही मामला अपने आप खत्म नहीं हो जाता. आरोप लगाने वाली महिला के वकील ने भी अभियोजकों से केस खत्म न करने की मांग की है. स्ट्रॉस कान फिलहाल न्यूयॉर्क के एक शानदार हॉस्टल में रह रहे हैं जिसके एक महीने का किराया 50 हजार अमेरिकी डॉलर है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी